रियान पराग को भारत बनाम श्रीलंका तीसरे मैच के जरिए वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. पराग को विराट कोहली ने डेब्यू कैप दिया. इस मौके पर कोहली ने पराग से कहा कि आप एक खास खिलाड़ी हो और आप टीम इंडिया के लिए मैच विनर बन सकते हो. विराट ने कहा कि गौती भाई, रोहित और सेलेक्टर्स ने अपने अंदर कुछ खास देखा है.