घर पहुंचने पर अर्शदीप सिंह का हीरो की तरह वेलकम, निकाला विक्ट्री मार्च

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहा. अर्शदीप सिंह शनिवार को अपने घर चंडीगढ़ पहुंचे. जहां लोगों ने खुली जीप में विक्ट्री मार्च निकाला. उनका हीरो जैसा वेलकम किया. अर्शदीप ने कहा कि अभी इस पल को वह जीना चाहते हैं.