जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच वर्ष 2017 में हरारे में खेला गया वनडे इस मायने में अनूठा था कि इसमें जिम्बाब्वे की ओर से भाइयों की चार जोड़ियां खेलीं. जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन में एंडी और ग्रांट फ्लावर,पॉल और ब्रायन स्ट्रेंग, गॉय और एंडी व्हिटल के अलावा गेविन और जॉन रेनी शामिल थे.