बाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने मध्यप्रदेश के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा. उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए 107 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल थे. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर डोमेस्ट्रिक क्रिकेट में वापसी की है. भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है. इस अहम सीरीज से पहले ईशान ने खुद को फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं.