हार्दिक पंड्या जिस भी ग्राउंड पर आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं वहीं, वहां उनकी हूटिंग हो रही है. वानखेड़े स्टेडियम में बैठे आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी लोगों ने पंड्या की जमकर हूटिंग की. ये सब देखकर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने वानखेड़े में मौजूद लोगों से इशारों इशारों में कहा कि भाई, वह भी इंडिया से खेलता है. पंड्या की हूटिंग की बजाय उसके गेम को इंज्वॉय करो और उसे भी चीयर करो.