नया क्रिकेटर आया है, कप्तान के दूसरी बार पिता बनने पर टीम साथियों ने दी बधाई

सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा औ संजू सैमसन ने रोहित शर्मा को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी है. सूर्या ने कहा कि एक नया क्रिकेटर आया है जिसके लिए साइड आर्म पैड और छोटे छोटे गलव्स लेकर जाना होगा. सूर्या, तिलक वर्मा और संजू सैमसन से साउथ अफ्रीका से रोहित को विश किया है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने हाल में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-1 से हराया.