1 हार तोड़ सकती है 2 बड़ी टीमों के IPL का सपना, एक तो सीधा हो जाएगी बाहर

IPL 2024 Playoffs scenario सारी टीमें 9-9 मुकाबले खेल चुकी है और दो नाम प्लेऑफ की जगह लगभग पक्की कर चुके हैं. 3 टीमें ऐसी हैं जिनके उपर लगातार बाहर होने का संकट छाया हुआ है. इसमें से दो टीमों तो ऐसी हैं जिनके लिए 1 हार सबकुछ खराब कर सकता है जबकि एक टीम की हार उसे सीधा टूर्नामेंट से बाहर कर सकता है.