विंडीज का पेस अटैक सुरक्षित हाथों में, शमार-जयडेन का ‘पंच’, अफ्रीकी खेमा सहमा

WI vs SA 2nd Test: विंडीज के दो युवा तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी की. पहली पारी में जहां पेसर शमार जोसफ ने अपने घरेलू मैदान पर 6 विकेट लिए वहीं दूसरी पारी में 22 साल के जयडेन सिल्स ने कमाल किया. जयडेन ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. विंडीज के सामने 263 रन का टारगेट है. इस टेस्ट को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी, क्योंकि पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.