विराट के स्‍टेज पर आते ही बेकाबू हुए फैन्‍स, भावुक कोहली कर बैठे ये गलती

टी20 अंतरराष्‍ट्रीय से विराट के संन्‍यास के चलते फैन्‍स विक्‍ट्री परेड के बाद उनके वानखेड़े स्‍टेडियम में स्‍टेज पर आते ही काफी भावुक नजर आए. विराट कोहली से पूछा गया कि साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराने के बाद पिछले चार दिन उनके लिए किस तरह से बीते हैं.