शाहरुख और नेस वाडिया में तीखी बहस, इस बार धमाकेदार होगा आईपीएल ऑक्शन

IPL mega auctions: आईपीएल का अगला सीजन धमाकेदार होने जा रहा है और इसके संकेत अभी से मिलने शुरू हो गए हैं. केकेआर के कोऑनर  शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के कोऑनर नेस वाडिया के बीच तो मेगा ऑक्शन को लेकर बहस तक हो गई.