अटलांटा में गरजा लिएंडर पेस का रैकेट, खत्म किया मेडल का 44 साल का सूखा

Leander Paes Atlanta 1996: 1996 अटलांटा ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लिएंडर पेस को खेल विरासत में मिला. पेस के पिता डॉ. वेस पेस ने 1972 म्युनिख ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस तरह पेस परिवार को यह दूसरा ओलंपिक पदक हासिल हुआ. पदक समारोह के बाद लिएंडर पेस ने कहा था, "अब मेरे पास अपना ब्रॉन्ज मेडल है."

Leander Paes Atlanta 1996: 1996 अटलांटा ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लिएंडर पेस को खेल विरासत में मिला. पेस के पिता डॉ. वेस पेस ने 1972 म्युनिख ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य के तौर पर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस तरह पेस परिवार को यह दूसरा ओलंपिक पदक हासिल हुआ. पदक समारोह के बाद लिएंडर पेस ने कहा था, “अब मेरे पास अपना ब्रॉन्ज मेडल है.”