अफगानिस्तान भी नहीं रोक सका भारत का विजय रथ, टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 181 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. उन्होंने पांचवें विकेट पर हार्दिक पंड्या के साथ 60 रन की साझेदारी की. भारतीय टीम इस विश्व कप में अभी तक अजेय रही है. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. टीम इंडिया सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी.