इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट, सिराज ने 6 विकेट लेकर पलटा मैच

Team India first team to get 6 English batters out on zero: भारतीय टीम ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को शून्य पर आउट कर वापस भेजा. इंग्लिश टीम के खिलाफ किसी टेस्ट की एक पारी में ऐसा करने वाला भारत पहला देश बन गया है.