कंगाल पीसीबी की खुली पोल, नहीं दे रहा हेड कोच की सैलरी

जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच थे.उन्हें पीसीबी ने कोच बनाते वक्त जो सपना दिखाया था उसे पूरा नहीं किया. गिलेस्पी को कुछ महीने बाद ही पीसीबी ने उनके पद से हटा दिया. गिलेस्पी का कहना है कि पीसीबी ने अभी तक उनके कुछ पैसे नहीं दिए हैं, जिसका वो महीनों से इंतजार कर रहे हैं.