कप्तानी की कहानी ऑस्ट्रेलिया में थोड़ी फिल्मी है

कप्तानी की कहानी साल 2020-21 जैसी नजर आ रही है. तब विराट कोहली टीम के रेगुलर कप्तान थे पर बीच सीरीज में उनको भारत वापस आना पड़ा तब रहाणे ने टीम की कमान संभाली और सीरीज में जीत दिलवाई. इस बार पहले टेस्ट में बुमराह की अगुवाई में टीम ने जीत हासिल की और दूसरे टेस्ट में टीम के रेगुलर कप्तान रोहित वापस आ चुके है.