हैदराबाद शहर आईपीएल के पहले एडिशन से ही टूर्नामेंट का हिस्सा रहा है. शुरुआती सीजन में डेक्कन चार्जर्स के नाम से टीम खेला करती थी. हैदराबाद की फ्रेंचाइजी टीम डेक्कन की मालकिन हुआ करती थी गायत्री रेड्डी. जब 2008 में टूर्नामेंट का आगाज हुआ था तब उन्होंने इस टीम को बनाने में पिता की मदद की थी. दूसरे ही सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था.