IND vs SL 1st T20: सूर्यकुमार यादव ले श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में कप्तानी पारी खेली. सूर्या इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ कप्तानी का जश्न मनाया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.