कौन हैं देवजीत? जिन्हें बनाया गया BCCI का अंतरिम सचिव, जय शाह वाला करेंगे काम

Who is Devajit Sakia: देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का अंतरिम सचिव बनाया गया है. असम के रहने वाले देवजीत सैकिया फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. अब वह सचिव का काम भी देखेंगे जो जय शाह देखते थे. जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद यह पद खाली था.