क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट में श्रीलंका के बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस का जलवा जारी है. मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने 13वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. मेंडिस ने इस दौरान दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिन्होंने इतनी ही पारियों में टेस्ट में एक हजार रन का आंकड़ा छूआ था. टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत के भी दो खिलाड़ी शामिल हैं.