कौन है विष्‍णु भारद्वाज? जिनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने लगे सचिन तेंदुलकर

गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर अपने अनुशासन, सीधे-सच्‍चे स्‍वभाव और खेल रिकॉर्ड्स के कारण पूरी दुनिया में सम्‍मानित हैं. सचिन जहां भी जाते हैं, वहां लोग उनके सम्‍मान में खड़े हो जाते हैं. वही सचिन तेंदुलकर, विष्‍णु भारद्वाज के सम्‍मान में खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे. विष्‍णु भारद्वाज को बीसीसीआई ने नमन अवार्ड समारोह में सम्‍मानित किया है. आइए जानते हैं कौन हैं विष्‍णु भारद्वाज और क्‍या हैं उनकी उपलब्धियां?