टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो जाएगा. चूंकि इस बार टी20 विश्व कप के मुकाबले अमेरिका और विंडीज में खेले जाएंगे, ऐसे में लोग जानने को उत्सुक हैं कि क्या उन्हें रातों की नींद खराब करनी पड़ेगी? भारत, विंडीज और अमेरिका के समय में काफी अंतर है. विश्व कप में 55 मैच खेले जाएंगे. 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज में 24 मैच खेले जाएंगे.