Ajay Jadeja Incomplete Love Story : अजय जडेजा पर कई लड़कियां फिदा थीं. वह बेहद हैंड्सम क्रिकेटर थे.इस ऑलराउंडर का 90 के दौर में मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ भी नाम जुड़ा. दोनों एक दूसरे को लाइफ पार्टनर भी बनाना चाहते थे लेकिन फैमिली और हालात की वजह से दोनों एक न हो पाए. क्रिकेटर और एक्ट्रेस की लव स्टोरी का अंत दुख भरा हुआ. वर्तमान में दोनों अपनी अपनी जिंदगी में खुश हैं.