क्रिकेटर बना कैदी, काट रहा था सजा, बला की खूबसूरत वकील के प्यार में हुआ लट्टू

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. इस गेंदबाज को जेल में सजा काटने के दौरान वकील से प्यार हो गया. ये वही वकील थी जो आमिर का केस लड़ रही थी. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता और बात शादी तक पहुंच जाती है. आज यह कपल खुशहाल जिंदगी जी रहा है.