गांव वालों का ‘सरपंच’, मोटापा कम करने के लिए पहुंचा स्टेडियम, बना स्टार एथलीट

डायमंड लीग फाइनल 2024 में नीरज चोपड़ा महज एक सेंटीमीटर से खिताब चूक गए. वह लगातार दूसरी बार इस लीग में दूसरे नंबर पर रहे. साल 2022 में वह चैंपियन बने थे जबकि पिछले साल वह उप विजेता रहे. नीरज भारतीय एथलेटिक्स का पोस्टर ब्वॉय बन चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज आज जिस टूर्नामेंट में उतरते हैं वहां, मेडल के प्रबल दावेदार होते हैं. मोटापा को कम करने के लिए पैरेंट्स ने उन्हें स्टेडियम भेजा और वह भाला फेंक में पारंगत होकर लौटे. गांव वाले उन्हें प्यार से सरपंच बुलाते हैं.

डायमंड लीग फाइनल 2024 में नीरज चोपड़ा महज एक सेंटीमीटर से खिताब चूक गए. वह लगातार दूसरी बार इस लीग में दूसरे नंबर पर रहे. साल 2022 में वह चैंपियन बने थे जबकि पिछले साल वह उप विजेता रहे. नीरज भारतीय एथलेटिक्स का पोस्टर ब्वॉय बन चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज आज जिस टूर्नामेंट में उतरते हैं वहां, मेडल के प्रबल दावेदार होते हैं. मोटापा को कम करने के लिए पैरेंट्स ने उन्हें स्टेडियम भेजा और वह भाला फेंक में पारंगत होकर लौटे. गांव वाले उन्हें प्यार से सरपंच बुलाते हैं.