जितनी रकम भारत WC जीत कर नहीं ला सका, उससे ज्यादा गुकेश और लिरेन मिलकर ले गए

World Chess Championship D Gukesh Prize Money: गुकेश डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्हें कुल 11.45 करोड़ की प्राइज मनी दी गई. लिरेन और गुकेश ने मिलकर वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनी टीम इंडिया की प्राइज मनी से भी अधिक की कमाई की.