जिले में सजा क्रिकेट का रण, करौली रेड टीम से ने 104 रन से जीता मुकाबला

शिविर के दौरान हुए अभ्यास मैच में करौली रेड और करौली ब्लू के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें करौली रेड ने 104 रनों से शानदार जीत दर्ज की. गेंदबाज हिमांशु तिवारी के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब दिलाया.