टीम इंडिया के होटल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, स्टेडियम किले में तब्दील

मंगलवार को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद जब टीम होटल पहुंची तो पस में एक संदिग्ध वस्तु पाए जाने के बाद भारतीय टीम को बर्मिंघम के होटल में रुकने की सलाह दी गई थी. बता दें कि बर्मिंघम में सैंटेनरी स्क्वायर के पास संदिग्ध वस्तु के मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. देर रात खबर मिलने तक टीम के किसी भी खिलाड़ी को होटल से कहीं बाहर जाने पर रोक लगा दी गई.