भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd टेस्ट, डे 4 LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारतीय टीम गाबा में जारी तीसरे टेस्ट में मुश्किल में है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन 50 रन के भीतर अपने 4 टॉप ऑर्डर के विकेट गंवा दिए. विराट कोहली से लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके हैं. ऑर्स्टेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 51 रन बनाने के लिए चार विकेट गंवा दिए. भारत के लिए आज यानी चौथा दिन बेहद अहम है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर दारोमदार है. भारत के सामने फॉलोऑन बचाने की मुश्किल चुनौती है.