टी20 में 17 रन पर ऑलआउट हुई टीम, दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके बल्लेबाज

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हांगकांग की टीम ने 10 गेंदों में जीत दर्ज कर ली है. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है. स्पेन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. उसने 118 गेंद बाकी रहते आइल ऑफ मैन को हराया था. हांगकांग के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने लगातार 4 ओवर मेडन डालकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. शुक्ला टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बना चुके हैं.