ड्रॉ टेस्ट में दिग्गज का करियर हुआ खत्म, कप्तान ने रिकॉर्ड की खातिर…

एंजेलो मैथ्यूज का विदाई टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. बांग्लादेश की टीम विदेश में मुश्किल से मिलने वाली जीत का मौका गंवा बैठी. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो की नजर शतक पर था. जिससे समय बहुत बर्बाद हो गया. श्रीलंका ने 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी दिन टेस्ट को ड्रॉ करा लिया.