चेन्नई के खिलाफ 207 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में आतिशी शुरुआत की. महज 30 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी लगातार रन बनाना जारी रखा. दूसरे छोर पर विकेट गिरने की वजह से उनको स्ट्राइक कम मिले और मैच मुंबई के हाथ से निकलता गया. आखिरी ओवर में उन्होंने छक्का और चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया लेकिन टीम की जीत के लिए यह काफी नहीं था.