Mumbai vs Hyderabad Match Controversy मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया. मैच में नो बॉल विवाद चर्चा में रहा, जब जीशान अंसारी की लीगल बॉल को टीवी अंपायर ने नो बॉल करार दिया. यहां गलती गेंदबाज की नहीं थी बल्कि विकेटकीपर के ग्लब्स विकेट के आगे पाए गए थे.