नो-बॉल विवाद पर धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने ग्राउंड पर जाकर..

एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 में विवादित नो-बॉल पर अंपायर संग बहस की घटना को याद किया. धोनी ने इसे बड़ी गलती माना. आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके के लिए खेलेंगे. उनके पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. धोनी 23 मार्च को मैदान पर उतरेंगे.