न्यूजीलैंड 3 साल में दूसरी बार खेलेगा 6 दिन का टेस्ट मैच, जानें भारत कब खेला

क्रिकेट में टेस्ट मैच भले ही टी20 फैंस को ‘बोरिंग’ लगने लगे हों लेकिन एक वक्त था जब ये मुकाबले छह दिन के हुआ करते थे. न्यूजीलैंड की टीम को अगले महीने भारत और श्रीलंका दौरे पर आना है. कीवी टीम इस दौरान छह दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी.