5 Richest WWE Wrestlers: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की आज पूरी दुनिया दीवानी है. इस खेल की सफलता के पीछे विंस मैकमोहन का बड़ा हाथ है जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई को समूचे विश्व में फैलाया. इस खेल के दिग्गजों में अंडरटेकर, जॉन सीना और ट्रिपल एच सहित कई नाम शुमार हैं जिन्होंने इससे खूब शोहरत और पैसा कमाया. भारत की ओर से भी कई पहलवान इस खेल में उतरे लेकिन द ग्रेट खली ने जो अपना मुकाम बनाया उसे अन्य भारतीय आगे नहीं ले जा पाए. इस खेल में खिलाड़ियों को खूब पैसे मिलते हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे अमीर रेसलर में विंस मैकमोहन टॉप पर है. यहां से हजारों करोड़ रुपये कमाए. डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे अमीर रेसलर में विंस सहित जॉन सीना और ट्रिपल एच शामिल हैं.
न रॉक, न ट्रिपल एच… ये है दुनिया का सबसे अमीर रेसलर
5 Richest WWE Wrestlers: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की आज पूरी दुनिया दीवानी है. इस खेल की सफलता के पीछे विंस मैकमोहन का बड़ा हाथ है जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई को समूचे विश्व में फैलाया. इस खेल के दिग्गजों में अंडरटेकर, जॉन सीना और ट्रिपल एच सहित कई नाम शुमार हैं जिन्होंने इससे खूब शोहरत और पैसा कमाया. भारत की ओर से भी कई पहलवान इस खेल में उतरे लेकिन द ग्रेट खली ने जो अपना मुकाम बनाया उसे अन्य भारतीय आगे नहीं ले जा पाए. इस खेल में खिलाड़ियों को खूब पैसे मिलते हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे अमीर रेसलर में विंस मैकमोहन टॉप पर है. यहां से हजारों करोड़ रुपये कमाए. डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे अमीर रेसलर में विंस सहित जॉन सीना और ट्रिपल एच शामिल हैं.