पर्थ टेस्ट में 161 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह का मानना है कि उनका शिष्य 100 इंटरनेशनल शतक लगा सकता है. न्यूज 18 से एक्सक्लूसिल बातचीत में य़शस्वी के कोच ने दावा किया कि इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो और शतक लगेंगे. बड़े छक्के मारने की कला पर कोच ने कहा कि उसके पास बड़े शॉट्स खेलने की सधी हुई तकनीक है.