पिता चलाते हैं ऑटो… बेटे ने बिना घरेलू मैच खेले IPL में डेब्यू पर काटा गदर

23 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर विग्नेश पुथुर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अपनी स्पिन का जादू दिखाया. पुथुर ने एक या दो नहीं बल्कि शिवम दुबे सहित 3 शिकार किए. बिना कोई घरेलू मैच खेले पुथुर ने आईपीएल में पर्दापण शानदार तरीके से किया. पुथुर के पिता ऑटो चलाते हैं. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा था.