फाइनल में 45 और 18 नंबर की जर्सी पर होगी मंगल की विशेष कृपा, दोनों का जोड़ 9

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल को लेकर जहां टीमें मैदान के अंदर तैयारी कर रही है वहीं बाहर लो अपने अपने तरीके से विजेता का नाम ले रहे है, न्यूज 18 हिंदी ने जानी मानी एस्ट्रोलॉजर और न्यूमरोलॉजिस्ट मान्या अदलखा से जब टीम इंडिया और कप्तान के सितारों के बारे में बात की तो उन्होने कहा कि 2025 में मंगल का प्रभाव विशेष रहेगा और खेल के मैदान पर इसकी कृपा रहेगी. साल 2025 में मंगल का प्रभाव रहेगा और यह साल अंक 9 का साल होगा. अंक 9 को पूर्णता, ज्ञान, और मानवतावाद का प्रतीक माना जाता है. यह ऊर्जा, जुनून, और क्रिया का ग्रह मंगल द्वारा शासित है.