सलीम दुर्रानी वो क्रिकेटर थे जो दर्शकों की डिमांड पर ग्राउंड पर छक्कों की बरसात करते थे. इस हैंड्सम क्रिकेटर की लड़कियां दीवानी थीं. इस ऑलराउंडर को हर हाल में लोग टीम में चाहते थे. लोग ये नारा लगाते थे कि दुर्रानी नहीं तो टेस्ट नहीं. इससे साफ पता चलता है कि दुर्रानी का उन दिनों क्रिकेट के मैदान पर लोगों में कितना क्रेज था. क्रिकेट के बाद दुर्रानी ने फिल्मों में कदम रखा लेकिन बॉलीवुड में वह सफल नहीं हो सके.