बाएं हाथ से बैटिंग की और दाएं हाथ से बॉलिंग, 4 ने डेब्‍यू टेस्‍ट में जड़ा शतक

भारतीय टीम में कुछ ऐसे प्रमुख क्रिकेटर खेल चुके हैं जो बाएं हाथ से बैटिंग और दाएं हाथ से बॉलिंग करते थे. इसमें प्रमुख नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली, सुरेश रैना, विनोद कांबली और रॉबिन सिंह का था. इसमें से गांगुली और रैना ने तो डेब्‍यू टेस्‍ट में ही शतक लगाने का कारनामा अंदाज दिया था.