बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली को पीछे छोड़ा.बावजूद बाबर को वनडे रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी शुभमन गिल के लिए छोड़नी पड़ेगी. ट्राई सीरीज में बाबर के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. सीरीज में फेल होने के बाद बाबर की वनडे रैंकिंग प्वॉइंट में भी नुकसान उठाना पड़ा है. वह बुधवार को जारी होने वाली आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर वन से फिसल कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.