बारिश और बदलते मौसम के बीच टीम इंडिया को बनाना होगा रन

ब्रिसबेन. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि गाबा की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर जैसी बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया ने की वैसी बल्लेबाजी टीम इंडिया के बल्लेबाज भी करेंगे. बारिश के आसार और बदलते मौसम के बीच में रन बनाने की चुनौती भारतीय टीम के सामने होगी. यानि संयम और स्किल के मिश्रण के साथ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर खेला तो मैच में ऑस्ट्रेलिया को भी खासी मेहनत करनी पड़ेगी.