बिहार को मिला इन खेलों की मेजबानी, जानें कब और कहां खेल का होगा आयोजन

Sports News: बिहार में 3-15 मई तक राज्य के पांच जिला गया, पटना, नालंदा, भागलपुर और बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा. इसके सफल आयोजन को लेकर हाल के दिनों में गया जिला के बिपार्ड में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक भी की थी. गया जिला में 7 खेल का आयोजन किया जाएगा जिसमें खो-खो, मलखम्ब, कलारीपयडु, योगासन, गटका, थांगटा व स्विमिंग खेल का आयोजन होगा.

Sports News: बिहार में 3-15 मई तक राज्य के पांच जिला गया, पटना, नालंदा, भागलपुर और बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा. इसके सफल आयोजन को लेकर हाल के दिनों में गया जिला के बिपार्ड में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक भी की थी. गया जिला में 7 खेल का आयोजन किया जाएगा जिसमें खो-खो, मलखम्ब, कलारीपयडु, योगासन, गटका, थांगटा व स्विमिंग खेल का आयोजन होगा.