बीसीसीआई ने रणजी फॉर्मेट बदला, एक टीम को प्रमोट और एक को किया जाएगा रेलीगेट

बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव किया है. इस टूर्नामेंट में अगले सीजन से एक-एक टीम को प्रमोट और रेलीगेट किया जाएगा.भारतीय बोर्ड ने ये बदलाव सभी एज ग्रुप टूर्नामेंट में लागू किया है. अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला शनिवार को हुआ.