IND Vs AUS 5th Test Day 2 Live Cricket Score and Updates: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भारत को दूसरे दिन शानदार शरुआत दिलाई. सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने लाबुशेन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. इसके बाद DSP मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में युवा ओपनर सैम कोंस्टास और ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. सिराज ने 4 गेंद के भीतर कोंस्टास और हेड को आउट किया. दोनों बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. ऑस्ट्रेलिया ने टॉप ऑर्डर के अपने चार बल्लेबाजों के विकेट 39 रन पर गंवा दिए. भारतीय टीम ने इस मैच पर शिकंजा कस लिया है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह के इस सीरीज में विकेटों की संख्या 32 पर पहुंच चुकी है.