पल में हीरो पल में जीरो बनाना भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए कोई नई बात नहीं है. पर्थ के बाद न तो राणा सबसे महान गेंदबाज बन गए थे, न ही एडिलेड के बाद वह बकवास बॉलर हैं. सच तो यह है कि उनकी एक पारी खराब रही है. हेड ने अपने घरेलू मैदान पर हर्षित को टॉर्गेट किया और राणा की हार हो गई.