हर बार की तरह एक बार फिर से पाकिस्तान भारतीय टीम को अपने यहां खेलने के लिए बुलाने पर एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है. 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. खबरों की माने तो पहला मैच कराची में खेला जा सकता है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस आईसीसी मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.