भारत ने चेन्नई में कितने टी20 खेले हैं… इंग्लैंड से चेपॉक में पहली बार टक्कर

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई में खेला जाएगा. 7 साल बाद चेन्नई में टी20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है.भारतीय टीम यहां दो टी20 मैच खेल चुकी है. उसने एक टी20 जीता है जबकि एक में उसे हार मिली है. भारत और इंग्लैंड की टीमें पहली बार टी20 में यहां भिड़ने जा रही हैं. दोनों टीमें चेपॉक में टी20 में पहली बार टकराएंगी.