IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन इतिहास में दर्ज हो गया है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शनिवार को जिस अंदाज में बैटिंग की, वह लंबे समय तक याद किया जाएगा. पर्थ की जिस पिच पर भारत की पहली पारी 4 घंटे में सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 4 घंटे से ज्यादा नहीं चल पाई. भारत की दूसरी पारी में उसी पिच पर यशस्वी और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को एक भी विकेट नहीं लेने दिया. उन्होंने पूरे 4 घंटे बैटिंग की. दो सेशन तक डटे रहे. खेल खत्म होने पर नाबाद लौटे.