Badminton Player Sanskar Success Story: जोधरपुर के रहने वाले संस्कार देश के टॉप टेन शटलर्स में से एक हैं. संस्कार को विरासत में बेडमिंटन खेल मिला है. इनके पिता भी इसी खेल में स्टेट चैंपियन रह चुके हैं. 18 वर्षीय संस्कार ने अब तक कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं और इंडोनेशिया में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. संस्कार का एक ही लक्ष्य है कि पिता के सपने को साकार करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीते.
राजस्थान के इस 18 वर्षीय शटलर ने किया कमाल, चार कटेगिरी में शीर्ष पर हुए काबिज
Badminton Player Sanskar Success Story: जोधरपुर के रहने वाले संस्कार देश के टॉप टेन शटलर्स में से एक हैं. संस्कार को विरासत में बेडमिंटन खेल मिला है. इनके पिता भी इसी खेल में स्टेट चैंपियन रह चुके हैं. 18 वर्षीय संस्कार ने अब तक कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं और इंडोनेशिया में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. संस्कार का एक ही लक्ष्य है कि पिता के सपने को साकार करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीते.